सूंघने की शक्तियों में हाथी  की अद्भुत क्षमता पाई जाती है, यह काफी दुरी से चीजो को सूंघ सकते है. 

पुलिस के पास पाए जाने ब्लड हाउंड नस्ल के खोजी कुत्तों के सूंघने की शक्ति सबसे तेज मानी जाती है.

भालू की भी सूंघने की शक्ति काफी अधिक होती है, यह कई मिल दूर से वह खाने की चीजों को सुनकर पता लगा लेते हैं.

रेशम के कीड़े के अंदर एक एंटीना मौजूद होता है जो कि, उसके सूंघने की शक्ति को काफी बढ़ा देता है, यह पपने पार्टनर को दूर से उंह लेता है. 

मधुमक्खियां अपनी गंध शक्ति का उपयोग करके पराग फूलों को काफी दूर से ढूंढ लेती है और पहुच जाती है. 

शार्क के सूंघने की शक्ति काफी अद्भुत है, यह कहीं मिल दूर से अपने शिकारी को खोज लेती है. 

गाय भी उन जीवों में आती है, जिसकी सुनने की शक्ति काफी तीव्र होती है.

ओंलम एक ऐसा स्तनधारी प्राणी है, जो दृष्टि होता है, लेकीन इसके सूंघने की शक्ति काफी अधिक तेज होती है, यह अपनी इन्ही इंद्रियों पर निर्भर होता है. 

ओपोसम भी भोजन ढूंढने के लिए अक्सर अपनी सूंघने की शक्ति का इस्तेमाल करता है.

चूहा भी उन जीवों में से एक हैं, जिनकी सुनने की शक्ति काफी कमल की होती है.